अस्पताल के नवनियुक्त चिकित्सक अधीक्षक ने संभाला कार्यभार, स्टाफ ने किया स्वागत

  • 4 years ago
कांधला। कस्बे के राजकीय अस्पताल के नवनियुक्त चिकित्सक ने शनिवार को कार्यभार संभालते हुए पद ग्रहण किया। इस दौरान अस्पताल के समस्त स्टाफ ने नवनियुक्त चिकित्सक अधीक्षक का फूल माला डालकर स्वागत किया इस मौके पर दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे। बीते बुधवार को सीएमओ शामली ने कस्बे के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक बिजेंद्र सिंह को हटाकर रामबीर सिंह को नियुक्त किया था। शनिवार को नवनियुक्त चिकित्सक ने कार्यभार संभालते हुए पद ग्रहण किया इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने नव नियुक्त चिकित्सक का फूल मालदा लाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त चिकित्सक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अस्पताल पर आने वाले मरीजों की देखरेख होगी। इस मौके पर डॉक्टर तिलक सिंह नरेश शर्मा बृज मोहन तिवारी ब्लॉक प्रबंधक मोहम्मद तोहिद हाजी अनीस साकिर अली विपिन कटारिया दीपू इरशाद सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Recommended