RR vs RCB, IPL 2020: Chahal के लगातार दो विकेट लेने पर खुशी से झूम उठी Dhanashree | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Yuzvendra Chahal was once again on fire against Rajasthan Royals (RR) as he picked two consecutive wickets in two balls to put the opposition under pressure. However, what made the wickets more special was the fact that Chahal’s fiance, Dhanashree Verma was present in the Dubai International Cricket Stadium to celebrate his wickets. Chahal first dismissed Robin Uthappa who was looking in fine touch as he went out to open the innings for the first time in this year’s IPL.

कोरोना की वजह से कुछेक खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ युएई गए हैं. उसके लिए फ्रेंचाइजियों ने बीड़ा उठाया है. आप मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों का उदाहरण ले लीजिये. फैमिली को साथ ले जाने की अनुमति उन्होंने दी है. इसके अलावा कुछ और भी फ्रेंचाइजी ने ये काम किया है. हर सीजन जब भारत में मैच खेला जाता था. तो खिलाड़ियों की वाइफ या गर्लफ्रेंड मैच के दौरान जलवा बिखेरते हुए नजर आती थी. इस सीजन अब तक तो नहीं दिखी थी. पर धनश्री वर्मा ने काम पूरा कर दिया है. धनश्री वर्मा मैच के दौरान नजर आई है. राजस्थान और बंगलौर के खिलाफ मुकाबले में धनश्री वर्मा को पहली बार आईपीएल में स्पॉट किया गया. धनश्री वर्मा चहल के विकेट लेने की ख़ुशी में झूम उठी थी. तालियाँ बजाने लगी. ये नजारा बेहद शानदार था. गौरतलब है कि राजस्थान की पारी के आठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे युज्वेंद्र चहल और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट अपने नाम किये.

#IPL2020 #DhanashreeVerma #YuzvendraChahal

Recommended