Jammu-Kashmir में तैनात Army जवानों को दी जा रही है ये खास मनोवैज्ञानिक Training | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst the rising cases of youths joining terror groups, the Indian Army has introduced a change in its training for the soldiers who are getting posted in the hinterland and the Line of Control (LoC). The aim is to make the soldiers more sensitive towards the civil population with a new psychological capsule and tweak in drills of engagement.

अगस्त 2019 में उत्तरी राज्य से आर्टिकल 370 खत्म कर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम के बाद से ही यहां आर्मी के ऑपरेशनों सिविलियनों की मौतें न हों, इस पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से कश्मीर घाटी में 30 सिविलियन मारे जा चुके हैं, जिनमें से 22 की मौत आतंकी हमलों में हुई, पांच संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते हुई फायरिंग में और 3 सिविलियन आंतकियों और आर्मी जवानों के बीच क्रॉस फा​यरिंग में. आर्मी ऑपरेशनों में एक भी सिविलियन के न मारे जाने का दावा किया गया है. इस दावे के पीछे बताया जा रहा है कि आर्मी को जो मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग दी जा रही है, ये उसी का सकारात्मक नतीजा है.

#JammuKashmir #IndianArmy #OneindiaHindi

Recommended