ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष

  • 4 years ago
ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष
#gram pradhani #chunav #khooni sangharsh
शामली जनपद में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है...दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले हैं...संघर्ष के दौरान एक महिला सहित एक बुजुर्ग घायल हो गया है...जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कांधला सीएचसी में भर्ती कराया गया है...और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ।
दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली का है...गांव इस्लामपुर घसौली में प्रधानी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है...और उसी को लेकर प्रधान पक्ष के लोग वोटरों पर दबाव बना रहे हैं...गाँव के ही प्रधान पद के उम्मीदवार चंद्र ने गांव के ही जयपाल पक्ष से चुनाव में वोट देने को कहा...जिसको लेकर पीड़ितों ने प्रधान पद के उम्मीदवार चंद्र को वोट देने से मना कर दिया...जिसके बाद चंद्र आक्रोशित हो गया...और पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की...पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया...और वोट का दबाव बनाते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की...लाठी-डंडों से चंद्र व उसके साथियों ने पीड़ितों पर हमला किया है...संघर्ष में एक महिला सहित एक बुजुर्ग को गंभीर चोट लगी है...जहां से स्थानीय लोगों ने घायलों को कांधला सीएससी में भर्ती कराया...और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी...सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल गांव की तरफ दौड़ पड़ी...और मौके पर जाकर जांच पड़ताल की...फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों का कांधला सीएचसी में उपचार कराया है...और पीड़िता की शिकायत पर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Recommended