IPL 2020, SRH vs CSK: Hyderabad ने अपनी इन 3 गलतियों की वजह से गवई Match | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Sunrisers Hyderabad lost their second consecutive game as CSK beat them in a close contest. The match went till the last over and SRH fell short of the target by 20 runs. SRH bowled well in patches as they restricted CSK to a total of 167/6, even after a solid start. Sandeep Sharma was their star with the ball as he picked up two wickets for 19 runs.

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 29वां मैच खेला गया। सीएसके ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए और सनराइजर्स को 168 रन का टारगेट दिया था लेकिन हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा केन विलियमसन ने 57 रन बनाएं लेकिन वो अपनी टीम को जिता नहीं सके। सीएसके की ओर से कमाल की गेंदबाजी की गई। SRH ने तेजी से रनों पीछा करना शुरू किया, लेकिन केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। चूंकि आवश्यक दर बढ़ती रही, इसलिए SRH जीत से दूर हो गया। इस वीडियो में हम आपको सुनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा मैच में की गयी वो 3 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना होती तो शायद डेविड वॉर्नर एंड कंपनी आसानी से जीत जाते मैच।

#IPL2020 #SRHvsCSK #DavidWarner

Recommended