कूड़ा कलेक्शन फ्लैट में शामिल हुए 150 वाहन, नगर विकास मंत्री और महापौर ने दिखाई हरी झंडी

  • 4 years ago
घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम लखनऊ के बेड़े में 150 वाहन बुधवार को शामिल हो गए। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 150 वाहनों की पहली खेत में सबसे ज्यादा 54 गाड़ियां जोन 4 को मिली हैं। बाकी अन्य जोनों को 14-14 गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में घर-घर कूड़ा कलेक्शन का अहम नंबर है।