Desh Ki Bahas: स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग?

  • 4 years ago
दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक धार्मिक स्कूल के 13 छात्रों के आतंकी समूहों में शामिल होने की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है. शोपियां का धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपी था. सज्जाद भट्ट समेत स्कूल के 13 छात्र आतंकी कुनबे में शामिल हैं. स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah