कर्ज के बोझ से दबे किसान ने की आत्महत्या

  • 4 years ago
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर गढ़ाकोटा क्षेत्र में एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि दो लाख रुपए का कर्ज होने के कारण वृद्ध किसान ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने मृतक के परिवार को व्यक्तिगत और शासन स्तर पर सहायता राशि दिलाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुरा निवासी 61 वर्षीय गोले पिता मानसिंह लोधी ने सोमवार की सुबह धवई वाले खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना की सूचना मृतक के बेटे ने दी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। मृतक किसान के दोनों बेटों के अनुसार पिता के लिए कुछ वर्षों से सांस लेने की समस्या थी और उनका इलाज भी चल रहा था। कुछ समय पहले छोटे बेटे प्रेम सिंह के विवाह के लिए ₹200000 का कर्ज अपनी दो एकड़ जमीन के बदले में उठाया था।

Recommended