कांधला थाना अध्यक्ष ने ली समस्त पुलिसकर्मियों की मीटिंग दिए दिशा निर्देश

  • 4 years ago
कांधला। एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष ने थाने पर पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली। मीटिंग में थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के साथ हीं अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ करने और नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  एसपी नित्यानंद राय के आदेश पर रविवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने थाने और थाना क्षेत्र की चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने मीटिंग में मौजूद पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने के साथ हीं पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्त मुस्तैदी के साथ करे, जिससे रात्रि में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। पुलिस के सामने नवरात्रों, दशहरा और दीपावली का त्योहार चुनौती पूर्ण है, साथ हीं उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी और ग्राम प्रधानों के नाम की सूचि तैयार कर ले, समय रहते कार्रवाई की जा सके।