मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से टीआरपी रेटिंग सिस्टम पर किए गए खुलासों पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा, BARC का कोई अनलॉक सिस्टम नहीं चल रहा है. सिस्टम के बीच मानवीय भ्रष्टाचार को अलग करना चाहिए. BARC में सभी चैनलवाले और विज्ञापनवाले शामिल होते हैं. छोटे-छोटे चैनल तो करते हैं, लेकिन एक नेशनल चैनल ने ऐसा किया है, जो गलत है. #NewNation_Exposes_TRP