Ashok Gehlot के गढ़ में Sachin Pilot का शक्ति प्रदर्शन, 100 से ज्यादा गाड़ियां | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former deputy CM Sachin Pilot is once again showing his power performance, this power performance is not anywhere else but in Chief Minister Ashok Gehlot's stronghold Jodhpur. Sachin Pilot has left from his Civil Lines residence at 8 am today along with supporters. He was scheduled to reach Jodhpur at 12 noon. In fact, the pilot was going to express condolences on the death of former Union Minister Jaswant Singh Jasol today. Jaswant Singh's son and former MP Manvendra Singh Sachin is among Pilot's closest friends.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं, ये शक्ति प्रदर्शन इस बार कहीं और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में है। सचिन पायलट आज सुबह 8 बजे अपने सिविल लाइंस स्थित आवास से समर्थकों के साथ रवाना हुए हैं उनका दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम था। दरअसल पायलट आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निधन पर संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। जसवंत सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह सचिन पायलट के करीबी मित्रों में शामिल हैं।

#Rajasthan #AshokGehlot #SachinPilot