आरोपियों को संरक्षण दे रही सरकार, यह एक तरह का राजनीतिक आरक्षण : सतीश प्रकाश

  • 4 years ago
क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दंगों की साजिश में कैसे घिर गए नेता? PFI का शाहीन बाग मॉड्यूल और कितने मोहरे? क्‍या कांग्रेस के श्योराज हाथ काट देंगे? कहां छिपा है PFI का आका? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषक डॉ. सतीश प्रकाश ने कहा, एक गरीब और दलित के अंदर जो न्याय पाने की आशा है, उसे खत्म नहीं होने दिया जाना चाहिए. सरकार आरोपियों को जो संरक्षण दे रही है वो भी एक तरह का राजनीतिक आरक्षण है.#शाहीनबाग_की_हार #DeshKiBahas