MP By Election 2020: Kamalnath के काफिले पर पथराव, BJP युवा मोर्चा ने दिखाए काले झंडे|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BJP Yuva Morcha activists tried to stop the convoy of former Chief Minister and Congress state president Kamal Nath who went on an Anuppur tour. They showed black flags and protested. During this time, the guards engaged in the protection of the former CM stopped him, but he too was confronted by the BJYM workers and started shouting slogans of Murdabad. After this, the convoy was alsostoned from behind. Congress has strongly objected to this

अनूपपुर दौरे पर गए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की। उन्हें काले झंडे दिखाए और विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व सीएम की सुरक्षा में लगे गार्डों ने उन्हें रोका, लेकिन उनसे भी भाजयुमो कार्यकर्ता भिड़ गए और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद पीछे से काफिले पर पथराव भी किया गया। कांग्रेस ने इस पर सख्त आपत्ति जताई है

#MPByElection2020 #KamalnathAttack #Anuppur