Meg Lanning led Aussie team equals Ponting-era record for winning 21 straight ODI| Oneindia Sports
  • 4 years ago


The Australian women’s team beat New Zealand by 232 runs on Wednesday to record its 21st consecutive win in one-day international cricket and equal a world mark set by Ricky Ponting’s Australian men’s team in 2003. The Australian women haven’t been beaten in an ODI since losing to England on Oct. 29, 2017. The winning streak started against India and also included series wins over Pakistan, England, West Indies and New Zealand.

लगातार 21 वनडे मुकाबले जीतना. हवा है क्या? बिलकुल आसान नहीं है. पर विश्व क्रिकेट में पुरुष टीम ने कर दिखाया है. और उसी रस्ते पर चलते हुए महिला टीम ने भी कर दिखाया. दिलचस्प बात ये है कि महिला और पुरुष दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये कारनामा किया है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस टीम ने वो कारनामा कर डाला जो 17 साल पहले यानी साल 2003 रिकी पॉन्टिंग ने किया था.
#MegLanning #Australia #RickyPonting
Recommended