Coronavirus: Delhi में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे School, Kejriwal Govt का फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the midst of the corona virus epidemic, efforts are on to normalize life. In Unlock 5, the central government has given permission to open all schools from October 15 with conditions. With this, preparations have started to open schools in many states. So at the same time, Kejriwal government in the national capital Delhi has decided not to open a school yet. All the schools in the capital will remain closed till October 31. Deputy Chief Minister Manish Sisodia made this announcement on Sunday.

कोरोना वायरस महामारी के बीच जनजीवन सामान्‍य करने की कोशिशें जारी हैं. अनलॉक 5 में केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ 15 अक्टूबर से सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अभी स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है. राजधानी के सभी स्‍कूल 31 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे। उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ये घोषणा की।

#DelhiSchool #ArvindKejriwal #DelhiGovt