Bihar Election 2020 :NDA से अलग हो सकती है LJP, Chirag Paswan आज कर सकते हैं ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Lok Janshakti Party (LJP) is going to contest alone in the Bihar Assembly elections. Sources are reported to have said that the LJP has decided that it will try its luck in Bihar elections by separating from the NDA. Although LJP will not secede from BJP despite following Ekla Chalo's policy. Let me tell you that there will be a meeting of the LJP Parliamentary Board this evening. This will be his last meeting before the election. All 143 candidates will be discussed in the meeting. According to sources, after this meeting, party president Chirag Paswan will formally announce his separation from the NDA in the Bihar elections.

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अकेले चुनाव मैदान में उतर सकती है।सूत्रों के हवाले से खबर है कि एलजेपी ने फैसला कर लिया है कि वह बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर अपनी किस्मत आजमाएगी। हालांकि एलजेपी एकला चलो की नीति पर चलने के बावजूद बीजेपी से अलगाव नहीं करेगी। आपको बता दें कि आज शाम एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. चुनाव से पहले ये उसकी आखिरी बैठक होगी. बैठक में सभी 143 प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान औपचारिक रूप से बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने की घोषणा करेंगे।

#BiharElection #BiharAssemblyElection2020 #ChiragPaswan
Recommended