कांधला पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ एक बदमाश गिरफ्तार

  • 4 years ago
कांधला क्षेत्र के सुन्ना नहर पुलिया पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक लूटी हुई बाइक सहित एक अवैध तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए पकड़े गए बदमाश एक साथी मौके से फरार हो गया। एसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह क्षेत्र के सुन्ना नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से हरिद्वार से लूटी गई बाइक एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अनिकेत पुत्र शिव चंदर निवासी सदरूदीन नगर थाना भौंराकलां जनपद मुजफ्फनगर बताया है, जबकि अपने फरार साथी का नाम विनय पुत्र प्रवीण निवासी सदरूदीन नगर बताया है।

Recommended