ड्रग्‍स केस में पकड़े गए लोगों का सुशांत केस से ताल्‍लुक नहीं : आकाशदीप

  • 4 years ago
क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर बॉलीवुड डायरेक्टर आकाशदीप ने कहा, बॉलीवुड में भी उतनी ही गंदगी है जितनी अन्य जगहों पर है. कॉर्पोरेट वर्ल्ड, एडवर्टाइजिंग वर्ल्ड और मीडिया में जितनी गंदगी है उतना ही बॉलीवुड में भी है. अगर इन्होंने ड्रग्स लिया है तो इन्हें इस बात की सजा मिलेगी. जो पकड़े गए हैं, उनकी जांच होगी. ये लोग नेम और शेम हो चुके हैं. इन लोगों को इस बात के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. जो लोग ड्रग कनेक्शन में पकड़े गए हैं, उनका सुशांत की मौत से कोई ताल्‍लुक नहीं है.
#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas

Recommended