डीएम व सीएमओ ने सीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

  • 4 years ago
शामली के कांधला कस्बे के सीएचसी पर कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीएम व सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कस्बे कें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिजेंद्र कुमार, ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तोहिद, कु: रितु डेटा एंट्री ऑपरेटर को डीएम जसजीत कौर व सीएमओ संजय भटनागर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तीनो स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद शामली के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में राज्य स्तर से निर्धारित 14 स्वास्थ्य सूचकांक में सर्वोच्च उपलब्धि हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में जनपद शामली को वर्ष 2020-21 के माह अगस्त 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। वहीं डीएम व सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Recommended