मुगलों के समय में देश को सोने की चिड़िया कहते थे, आज जीडीपी कहां चली गई : मौलाना साजिद रशीदी 

  • 4 years ago
अब श्रीकृष्णजन्म भूमि पर विवाद क्यों? श्रीराम के बाद श्रीकृष्ण अदालत में क्यों? इस मुद्दे पर AIIA अध्‍यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, दो भाई अगर लड़ रहे हैं तो आप उनका घर तोड़ने के लिए आ जाएंगे. औरंगजेब न तो मेरे रिश्तेदार है और न नरेंद्र मोदी आपके रिश्तेदार हैं. अगर औरंगजेब आक्रांता था और मुगलवंशों ने 800 साल तक देश पर राज किया था तो उस समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. आज नरेंद्र मोदी जी के हाथ में सत्‍ता है तो आज देश की जीडीपी कहां चली गई है.
#MahadebateOnNewsNation #DeshKiBahas