IPL 2020: David Warner says Disappointed with our inability to score boundaries | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
KKR won by 7 wickets against Sunrisers Hyderabad in the 8th match of IPL-2020 in Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium on September 26. While addressing the post match press conference in Abu Dhabi, the skipper of Sunrisers Hyderabad David Warner spoke after losing to Kolkata Knight Riders in IPL-2020 match in Abu Dhabi.

आईपीएल के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों मैच गंवा दिये हैं. कोलकाता को महज 143 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 18 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली, वहीं मॉर्गन ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए. चौथे विकेट के लिए मॉर्गन और गिल ने 92 रनों की अजेय साझेदारी की, नतीजा सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला हार गई.

#KKRvsSRH #IPL2020 #David Warner

Recommended