Coronavirus Update : WHO की बड़ी चेतावनी, वैक्सीन आने तक हो सकती हैं 20 लाख मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus cases and death toll from corona are constantly increasing worldwide. Despite all efforts, complete success in curbing the corona has not been achieved. Meanwhile, the World Health Organization (WHO) has given a big warning on Friday, an official of the WHO said that the death toll could be up to 2 million by the time the successful vaccine arrived in the world due to the epidemic. The official said that the number of deaths due to COVID-19 is expected to go up to 20 lakhs if strict steps are not taken globally to prevent the virus. Let us know that the number of deaths from corona in the world is near to 10 lakhs.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले और कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को बड़ी चेतावनी दी है,who के एक अधिकारी ने कहा कि महामारी के चलते दुनिया में कामयाब वैक्सीन के आने तक मौत का आंकड़ा20 लाख तक हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि यदि वायरस को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो COVID-19 से होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका है. बता दें कि विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पहुंचने के करीब है.

#Coronavirus #Covid19