बेरोजगारी और छात्र उत्पीड़न को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

  • 4 years ago
छात्र उत्पीड़न और बेरोजगारी की समस्या को लेकर उ०प्र स्टूडेंट्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपाकर मांगे माने जाने की अपील की ।
उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियों ने आज बेरोजगारी और छात्र उत्पीड़न को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन किया । प्रदर्सन के बाद छात्रों ने राज्यपाल को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर माँग उठाई की 2017 एवं उससे पूर्व रूकी भर्ती को पूर्ण किया जाऐ, प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाये, प्राईवेट स्कूलों द्वारा छात्र छात्राओं से लाकडाऊन अवधि की फीस मांगने पर रोक लगाई जाये, बढती बेरोजगारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादे हर वर्ष पुलिस विभाग 5000 सिपाही व 5000 हजार दरोगा भर्ती का वादा पूरा किया जाये । निजीकरण तथा किसानों के लिए लाए गए अध्यादेश को वापस किया जाए । छात्रों ने कहा छात्रों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, छात्र पढ़-लिखकर सड़को में टहल रहे है, उनको जल्द रोजगार दिया जाए ।