25 हजार का इनामी सपा नेता फरार

  • 4 years ago
जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में फरार चल रहे किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन व अन्य चार साथियों के घरों पर कल ही कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए थे और सभी चारो आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए थे । आज एसपी बिजनोंर ने सपा नेता सहित फरार सभी आरोपियों पर 25 -25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।गोकशी के दौरान सभी चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।जबकि पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित गोकशी करने के तमाम उपकरण भी बरामद किए थे।फिलहाल पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया है ।
दरअसल जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के वर्तमान नगर पालिका परिषद चेयरमैन सपा नेता अब्दुल मन्नान के गौशाला में अवैध रूप से गोकशी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर बीती 18 सितंबर को पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुए मौके से गाय के अवशेष अवैध हथियार सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चेयरमैन सहित चार अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए थे। कल ही कोर्ट ने सपा नेता अब्दुल मन्नान सहित सभी आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किए थे । आज जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने सपा नेता सहित सभी फरार आरोपियों पर 25 -25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है । उधर लगातार पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जिले की खाक छान रही है।एसपी ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी की निगरानी में चार टीमें गठित की है । साथ ही साथ जनता से अपील की गई है कि सूचना देने वाले को 25 -25 हजार का ईनाम दिया जाएगा । पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार चारों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Recommended