बिजलीकर्मियों ने पत्रकार को जमकर पीटा, काट दी आशियाना थाना की बिजली

  • 4 years ago
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पत्रकार को शॉर्ट सर्किट की पॉवर हाउस में सूचना देना महंगा पड़ गया। पत्रकार धनुष वीर सिंह अपने आशियाना स्थित आवास में शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत के चलते पावर हाउस पहुंचे थे। यहां मौजूद बिजली कर्मचारियों ने पत्रकार से अभद्रता कर उनके साथ जमकर मारपीट की। पत्रकार ने तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारियों को अपने साथ हुई मारपीट बदसलूकी की सूचना दी। एसीपी कैंट बीनू सिंह के निर्देश पर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ आशियाना थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने पहले तो पुलिस पर मुकदमा ना लिखने का दबाव बनाया और जब केस दर्ज हो गया तो उन्होंने आशियाना थाने की बिजली काट दी जिससे थाना में हड़कंप मच गया। काफी देर चले हंगामा के बाद कुछ अधिकारियों की दखल पर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।