पूरा हुआ पानी की टंकियों का निर्माण कार्य, जल्द आयेगा पानी: विधायक रामप्रताप

  • 4 years ago
आगरा तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में चारो तरफ जल संकट गहराया हुआ है। जलस्तर गिरने के कारण समरसेबल व हेड पंपों में पानी आना बंद हो गया है।जिसके कारण बरहन पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है। कुछ नेताओं के सहयोग से बरहन में पानी के टैंकरों द्वारा प्रतिदिन घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। वहीं सोमवार शाम को कस्वा बरहन में एत्मादपुर बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने नव निर्माण पानी की टंकियों का जायजा लिया। पानी की टंकियों के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए सख्त आदेश दिये। एत्मादपुर बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पानी की टंकी के लिए विद्युतीकरण किया जा चुका है। इसके अलावा जो भी खामियां रह गयीं हैं उनको को जल्द पूरी कराकर अगले सोमवार तक पानी की टंकियों को पूरी तरह शुरू करा दिया जायेगा। इसी दौरान विधायक रामप्रताप चौहान के साथ मण्डल महामंत्री श्री निवास, अध्यक्ष वीरेद्रं त्यागी, वीरेद्रं जैन, अनूप जैन, वीके कुशवाहा आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।