Coronavirus in Rajasthan: प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The uncontrolled corona virus infection in Rajasthan has made the government sleepless. The corona is becoming uncontrollable. Given this, the Ashok Gehlot government of the state has taken a big decision. The Gehlot government has once again imposed Section 144 at 11 district headquarters of the state. This decision has been taken in a high level meeting chaired by CM Ashok Gehlot late on Saturday night.

राजस्थान में बेकाबू होते कोरोना वायरस के संक्रमण ने सरकार की नींद उड़ा दी है। कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. गहलोत सरकार ने एक बार फिर से राज्य के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू कर दी है. ये फैसला शनिवार देर रात सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है.

#Coronavirus #Rajasthan #RajasthanSection144