इंदौर: सोमवार से खुलेगा ज़ू, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन, अपर आयुक्त ने दौरा कर देखी व्यवस्था

  • 4 years ago
लॉकडाउन के समय से बंद इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लगभग 6 महीने बाद सोमवार से पर्यटकों के लिए खुलने जा  रहा है। प्राणी संग्रहालय शुरू करने से पहले आज निगम के अपर आयुक्त ने खुद सभी तैयारियों का जायजा लिया और प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। दरअसल 24 मार्च को लगे लॉकडाउन के समय से इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय बंद है। लगभग 6 महीने बाद अब 21 सितंबर से प्राणी संग्रहालय को दोबारा शुरू करने के आदेश जारी हो चुके है। लगभग 6 महीने के अंतराल के बाद दोबारा शुरू हो रहे जू में दर्शकों के प्रवेश के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के संदर्भ में भी विशेष तैयारियां की गई है। जहां दर्शकों के लिए टचलेस टिकट काउंटर और स्केनर की व्यवस्था की गई है, वही बिना मास्क जू में एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जू में थूकने पर भी स्पॉट फाइन के निर्देश दिए गए हैं तो वही कोविड-19 के मद्देनजर सीमित संख्या में ही दर्शकों को जू में एंट्री की अनुमति मिल पाएगी। टिकट खिड़की पर ही जू में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाएगी।

Recommended