India में आ रही है 500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन ‘Maglev' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
So far semi-high speed trains in India are running on the VandeBharat Express tracks with a speed of 180 to 200 kmph, but now super speed trains will also run in India, not only 100 or 200, but 500 to 800 km per hour. Hours will be. Yes, Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) has partnered with SwissRapide AG to bring the super speed train to India.

भारत में अब तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ रही है जिसकी रफ्तार 180 से 200 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन अब जल्द ही भारत में सुपर स्पीड ट्रेनें भी दौडेंगी, जिनकी रफ्तार, 100 या 200 नहीं बल्कि 500 से 800 किमी प्रति घंटे की होगी। जी हां भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सुपर स्पीड ट्रेन को भारत में लाने के लिए SwissRapide AG के साथ साझेदारी की है।

#BHEL #MaglevTrains

Recommended