औरैया: एक कार सवार ने अधेड़ को रौंदा, अधेड़ की घटना स्थल पर मौत

  • 4 years ago
औरैया। दिवियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी मोड़ के पास एक कार सवार ने अधेड़ की रौंदा अधेड़ की घटना स्थल पर मौत घटना की जानकारी होते ही परिजन पहुँचे घटना स्थल पर मुआबजे एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए लगाया जाम। औरैया जिले के कंचौसी मोड़ के पास पुरवा सुजान के रहने बाले मोजी लाल किसी काम से आए थे।वापस अपनी साइकिल से घर जा रहे थे। तभी पीछे से दिवियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी मोड़ के पास कार में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौजीलाल की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि सब के रोंगटे खड़े कर देने बाली थी। वही इस घटना कि जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तत्काल परिजन घटना स्थल पर पहुँच कर शव रख कर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर ने लगे। परिजनों ने अपनी मांग में मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की। वही उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी औरैया ने लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा कर बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेजा।

Recommended