जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो... यह बयान गैरजिम्‍मेदाराना: मुकेश खन्‍ना

  • 4 years ago
करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्‍या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर अभिनेता मुकेश खन्‍ना ने कहा, भारत से ड्रग्स का खात्मा होना चाहिए. मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं इस पार्टी के किसी भी कलाकार को नहीं जानता हूं, मैं करण जौहर से कभी नहीं मिला. मैंने कहा था कि जांच होनी चाहिए, लेकिन मैं किसी पर पर्सनली आरोप नहीं लगा रहा हूं. हमारी इंडस्ट्री में सब एल्कोहल लेते हैं सब जानते हैं. ड्रग्स लेना क्राइम है इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने कल भी कहा था कि बॉलीवुड का ये रूप दुनिया को मत दिखाइए. आप लोग मत दिखाइए कि मुकेश खन्ना ने करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाए. #InvestigateKaranJohar #DeshKibahas

Recommended