Pitru Visrjan Amavasya 2020 : पितरों को याद कर ऐसे करें शांति पूजन । Boldsky

  • 4 years ago
According to Hinduism, Pitra Visarjan Amavasya is of great importance. Krishnapaksa of Ashwin month is related to ancestors. Amavasya of this month is called Pitru Visarjan Amavasya. On this day, fathers are remembered by remembering the fathers who came to earth. If you have not memorized your ancestors on the entire ancestral side, only by remembering them on Amavasya does charity and giving food to the poor provide peace to the fathers. Donation on this day is effectual, as well as freedom from all obstacles related to Rahu can be found on this day. This time Pitra Visarjan Amavasya is on 17 September.

हिंदू धर्म के अनुसार पितृ विसर्जन अमावस्या का बड़ा महत्व है। आश्विन मास के कृष्णपक्ष का संबंध पितरों से होता है। इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है। इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है। अगर आपने पूरे पितृ पक्ष अपने पितरों को याद न किया हो तो केवल अमावस्या पर उन्हें याद करके दान और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शांति मिलती है। इस दिन दान करने का फल अमोघ होता है, साथ ही इस दिन राहु से संबंधित तमाम बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है। इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या 17 सितंबर को है।

#PitraVisarjan2020