लाहौल स्पीति से लेकर लद्दाख के बीच बनी भारत का गेम चेंजर टनल

  • 4 years ago
दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर सुरंग बनने के बाद भारतीय सेना की पकड़ चीन पाकिस्तान बॉर्डर पर मजबूत हो जाएगी. पलक झपकते ही भारतीय सेना यहा से दुश्मनों का खात्मा कर देगी.  बता दें कि रोहतांग सुरंग 8.8 किमी लंबी है और ये लेह मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ती है । 1983 में रोहतांग सुरंग परियोजना की शुरूआत हुई थी जो अब 2019 तक पूरी हुई । 
#Rohtangtunnel #Pakistanchinaborder #Longestroad