Pitru Visarjan Amavasya 2020: 38 साल बाद बन रहा है संयोग,पितरों की पूजा के लिए खास रहेगा दिन।Boldsky

  • 4 years ago
On Thursday, 17th of September, the auspicious yog of planetary constellations is being made on all Pitra Amavasya. This time it is happening after 38 years. When Pitra is changing the zodiac sign on the Amavasya, the Sun is coming into the Virgo. That is, a very auspicious coincidence is being made on Surya Sankranti on Pitru festival. Earlier this coincidence was formed in 1982 and will be made again after 19 years. On all Pitra Amavasya, shraddh and donation is performed for all the fathers. The father is completely satisfied with this. The fathers who came to the earth in the air are bid farewell on this day and the ancestors leave their folk.

17 सितंबर, गुरुवार को सर्व पितृ अमावस्या पर ग्रह-नक्षत्रों का शुभ योग बन रहा है। इस बार 38 साल बाद ऐसा हो रहा है। जब पितृ अमावस्या पर ही सूर्य राशि बदलकर कन्या में आ रहा है। यानी पितृ पर्व पर सूर्य संक्रांति होने से बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है। इससे पहले ये संयोग 1982 में बना था और अब 19 साल बाद फिर बनेगा। सर्व पितृ अमावस्या पर सभी पितरों के लिए श्राद्ध और दान किया जाता है। इससे पितृ पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं। वायु रुप में धरती पर आए पितरों को इसी दिन विदाई दी जाती है और पितृ अपने लोक चले जाते हैं।

#PitruVisarjan2020