Coronavirus Update India : देश में कोरोना केस 49 लाख के पार,80 हजार से ज्यादा की मौत |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The pace of Corona is fast in the country. Corona cases have now crossed 49 lakhs. The same number of dead has been about 80 thousand. Amidst all this, the news of 25 MPs being Corona positive has shocked the whole country. The country's 25 MP Corona has been infected. Delhi Deputy CM Manish Sisodia is suffering from Corona and the graph of Corona cases in the country has crossed 49 lakhs.

देश में कोरोना की रफ्तार तेज है. कोरोना केस अब 49 लाख के पार हो गए हैं. वही मृतकों की संख्या करीब 80 हजार हो चुकी है. इन सबके बीच 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. देश के 25 सांसद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पीड़ित हैं और देश में कोरोना मामलों का ग्राफ 49 लाख के पार जा चुका है.

#Coronavirus #Covid19

Recommended