भीख मांगने आये भिखारी को दुकानदार ने जमकर पीटा

  • 4 years ago
आगरा थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप के पास‌ भिखारी को भीख मांगना पड़ा महँगा। भीख मांगने आये भिखारी को दुकानदार ने जमकर पीटा। दुकान के आगे खड़ा होकर भीख मांग रहा था भिखारी। रिज़वान बिरयानी हाउस के ऑनर रिज़वान ने भिखारी को जमकर पीटा। बेबस भिखारी को पिटते हुए देखते रहे लोग।