मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं पर कंगना ने गैरजिम्‍मेदाराना बयान दिया था : नासिर अब्‍दुल्‍ला

  • 4 years ago
बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्‍वीर है. कंगना रनौत के वर्षों के सपनों पर बुल्‍डोजर चलाया गया. तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्‍याल नहीं रखा गया. इस मुद्दे पर एक्टर नासिर अब्दुल्ला ने कहा, मैं किसी को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं. एक मदारी और दो बंदर हैं. दोनों ने गलती की है, कंगना ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया था. 
#संजयराउतमाफी_मांगो #DeshKiBahas #KanganaRanaut #BMC #NewsNation