कंगना रनावत को मिले सुरक्षा को लेकर पीएल पुनिया ने कही यह बात

  • 4 years ago
कंगना रनावत को मिले सुरक्षा को लेकर पीएल पुनिया ने कही यह बात
#lockdown #congress #kangna ranaut #suraksha #mamla #p.l.puniya
हाराष्ट्र के मुम्बई में अभिनेत्री कंगना राणावत को वाई श्रेणी की सुरक्षा केन्द्र सरकार ने क्या दे दी उसकी गूँज यहाँ बाराबंकी में भी सुनाई दी । आज बाराबंकी में काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने कंगना राणावत को सुरक्षा प्रदान किये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी को सुरक्षा देना केन्द्र सरकार का विशेषाधिकार है वह किसी को भी सुरक्षा दे सकती है मगर यह काम अगर महाराष्ट्र की राज्य सरकार से परामर्श करके प्रदान किया जाता तो गलत सन्देश जाने से बचा जा सकता था । हो सकता है कि राज्य सरकार स्वयं ही अपनी ओर से अभिनेत्री को सुरक्षा देती ।