लखीमपुर: निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- मितौली कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बंजारा बस्ती निवासी बशीर ने प्रसव पीड़ा होने पर 35 वर्षीय पत्नी रेशमा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने रविवार सुबह बड़े आपरेशन से बेटी को जन्म दिया। बताते डॉक्टर ने खून कम होना बताकर एक बोतल ब्लड भी चढ़ाया। परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह रेशमा की अचानक हालत बिगड़ गई। मगर, पैसों के लालच में अस्पताल वालों ने उसे रेफर नहीं किया। इससे दोपहर में उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि मौत होने के बाद भी डॉक्टर अपनी निजी गाड़ी से रेशमा का शव लखीमपुर ले जाने लगे। इसकी जानकारी लगने पर घरवालों ने गाड़ी से शव उतारकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी में लगी हुई है। लखीमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव वजीरपुर निवासी मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।