हाइवे पर आते ही ट्रेलर से भिड़ी बस, 18 घायल

  • 4 years ago
हाइवे पर आते ही ट्रेलर से भिड़ी बस, 18 घायल
- कंटेनर सहित ट्रेलर पलटा, पास खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त, आठ घायल बीकानेर रैफर
जोधपुर.
जिले के बाप कस्बे में नोख चौराहे पर सोमवार दोपहर सवारियों से भरी निजी बस की ट्रेलर से भिड़ंत में १८ यात्री घायल हो गए। गंभीर घायल आठ यात्रियों को बीकानेर रैफर किया गया। हादसे में कंटेनर लदा ट्रेलर पलटने से पास खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे नोख से फलोदी जा रही निजी बस नोख चौराहे की मुख्य सड़क पर आते ही सामने से निकल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में सवार यात्रियों में चीख-चित्कार मच गई। आस-पास के लोगों व पुलिस ने मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाल कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद गोकुल निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र निंबसिंह, चांदसमा निवासी पेमू पत्नी पुखराज, उसकी पुत्री जयश्री व पुत्र भरत, विपिन पुत्र जगदीश, माया पुत्री किसनाराम, फिरोज पुत्र मुबारक, नरसिंह व नोख निवासी चंपालाल को बीकानेर के अस्पताल रैफर कर दिया गया। इनमें चार जनों की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।

Recommended