शिवसेना और संजय राउत सत्‍ता में मग्‍न हो गए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं : ममता काले

  • 4 years ago
कंगना रनौत बनाम संजय राउत विवाद में ममता काले ने कहा, संजय राउत कहते हैं क्‍या होता है कानून. इनको संविधान और कानून में भरोसा नहीं है. ये एक लड़की को थप्‍पड़ मारने की बात करते हैं. हरामखोर बोलते हैं. सत्‍ता में इतने मग्‍न हो गए हैं. संजय राउत को तो अपने नाम के आगे से शिवसैनिक हटा देना चाहिए.
#KanganaVsSanjayRaut #KanganaRanaut #SanjayRaut #ShivSena