कंगना के अपमान पर सेक्युलर गैंग चुप क्यों है?

  • 4 years ago
देश की बेटी कंगना रनौत को खुलेआम गाली देने के खिलाफ न्‍यूज नेशन ने दो दिन से मुहिम चला रखी है. कंगना को कैमरे पर गाली दी जा रही है. कंगना का आरोप है कि उनकी जान को खतरा है, क्‍योंकि उन्‍होंने सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी. बॉलीवुड में खान गैंग पर सीधा हमला किया था. उधर शिवसेना नेता खुलेआम गाली-गलौज पर उतारू हैं. इसी के खिलाफ न्‍यूज नेशन ने 'माफी मांगो संजय राउत' मुहिम चला रहा है. #KanganaVsSanjayRaut #KanganaRanaut #SanjayRaut #ShivSena