शाहजहांपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर की पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की आज थाना खुटार पुलिस गस्त पर थी जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित टॉप टेन का इनामी हिस्ट्रीशीटर व शराब माफिया 25 हजार का इनामी बदमाश गुरमीत लौंगापुर गुरुद्वारे के आगे पूरनपुर रोड पुलिया के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंची और मुठभेड़ के दौरान गुरमीत व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बगैर नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश के विरुद्ध पूर्व से खुटार थाने में विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत है।

Recommended