उप-चुनाव हेतु भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं व आमजन से साधा संपर्क

  • 4 years ago
सुवासरा विधानसभा में आगामी उप-चुनाव हेतु आज ग्राम रहीमगढ़ व चाहखेढी़ मे भाजपा के वरिष्ठ नेताओ द्वारा कार्यकर्ता की बैठक ली और आमजनौ के हालचाल जाने। बैठक मे आगामी उप-चुनाव हैतु कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श कर नई चुनावी रणनिती बनाने पर जोर दिया गया। वही केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सिधे लाभ आमजनो तक पहुंचे इस हेतु मंथन हुआ। बैठक मे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरविंद सिंह राठौर खेजडी़या, अजयसिंह, शंकरसिंह, विक्रमसिंह आदि एवं रहीमगढ़ से श्री रामसिंह पटेल, प्रदिप प्रधान, डॉ.रतनसिंह तँवर, गोपालदास बैरागी, शिवनारायण प्रधान, मुकेश प्रधान, सुरेशचन्द्र प्रधान (विश्वामित्र जी) शंभू प्रजापत, संजय प्रधान, बंटू प्रधान गोवर्धनलाल प्रजापत आदि भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही चाहखेढी़ से श्री तुफानसिंह गुर्जर, शंकरसिंहगुर्जर, मिठ्ठूसिंह गुर्जर, धनराज रायका, ईश्वरसिंह, सुरजमल महाजन, आदि कई भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Recommended