गोंडा में सिरफिरे युवक का तांडव, तलवार से की भाभी की हत्या, 4 अन्य घायल

  • 4 years ago
गोंडा। सरेशाम गोंडा शहर में बड़ी वारदात। सिरफिरे युवक ने जमकर मचाया तांडव, अपने ही परिवार पर तलवार से हमला किया। तलवार से भाभी को उतारा मौत के घाट, मां और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल। बचाने आए पड़ोसी पर भी तलवार से हमला। हमले में घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती, दो की हालत बताई जा रही नाजुक। हत्यारोपी सिरफिरा मौके से फरार। मौके पर एसपी, एएसपी और सीओ नगर और देहात थाने की फोर्स पहुंची। शहर के पॉश इलाके आवास विकास की घटना।