Positive News: Coronavirus का स्वदेशी Vaccine 'Covaxin' को Phase-2 Trial को अप्रूवल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Phase II clinical trials of the BBV152 coronavirus vaccine or Covaxin will be conducted on 380 volunteers, as per the letter issued to Bharat Biotech International by Dr S Eswara Reddy, the Joint Drugs Controller of India. All participants will now have to be screened for four days after they are administered the vaccine shots.

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी की 'Covaxin' के दूसरे चरण का ट्रायल 7 सितंबर से शुरू होगा। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा 3 सितंबर को वर्चुअल मीटिंग के जरिए विशेषज्ञों के बीच इस वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी और इसके बाद ट्रायल को मंजूरी दे दी गई। भारत बायोटेक दूसरे चरण का ट्रायल 380 वालंटियर्स पर करेगा। वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज देने के बाद चार दिन तक उनकी स्क्रीनिंग होगी।

#Coronavirus #CoronavirusVaccine #Covaxin #OneindiaHindi

Recommended