Rahul Gandhi ने बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर Modi Government पर फिर बोला हमला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress leader Rahul Gandhi on Saturday hit out at the Centre over the issue of recruitment to government posts, alleging that the Modi dispensation's thinking is "minimum government, maximum privatisation". With his tweet attacking the government, Gandhi tagged a report which said there would be a freeze on creation of new posts except with the approval of the expenditure department.

चाहे कोरोना का मुद्दा हो, अर्थव्यवस्था हो, चीन के साथ सीमा विवाद का मसला हो, रोजगार हो या फिर नीट और जेईई परीक्षा के आयोजन का विषय हो, राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार हमला कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बेरोजगारी और कंपनियों के निजीकरण को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की सोच 'न्यूनतम सरकार अधिकतम निजीकरण' की है. उन्होंने कहा कि कोविड तो बस एक बहाना है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि- "मोदी सरकार की सोच - Minimum Government Maximum Privatisation. कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ़्तरों को स्थायी स्टाफ़-मुक्त बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है, मित्रों को आगे बढ़ाना है."

#RahulGandhi #ModiGovernment #Unemployement #OneindiaHindi

Recommended