Bihar प्रवासियों के लिए खुसखबरी, रोजगार के लिए 38 जिलों में खुलेंगे 189 छोटे उद्योग | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The process of opening small industries has started in every district of Bihar. These are being opened under the District Industrial Innovation Act. For this, the government had already released Rs 50 lakh to all the districts. So far 189 small industries have also been identified in all 38 districts. The Department of Industry has also claimed to start work at Begusarai and Kaimur at four places.

बिहार के हर जिले में छोटे उद्योग खोले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन्हें जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत खोला जा रहा है। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों को 50-50 लाख रुपए पहले ही जारी कर दिए थे। सभी 38 जिलों में अभी तक 189 छोटे उद्योग की पहचान भी हो चुकी है। बेगूसराय और कैमूर में तो चार जगह काम शुरू होने का दावा भी उद्योग विभाग ने किया है।

#Bihar #MigrantEmployment #Begusarai