Jharkhand के CM हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- नहीं मिल रही मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren has once again targeted the central government. He has said that all the states have their own views on the issue of GST. There was also a meeting of the GST Council in which the departmental minister took part. Overall, leave the state, the country's economy has collapsed and the central government has completely failed.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जीएसटी के मसले पर सभी राज्य की अपनी अपनी बातें हैं. अभी जीएसटी काउंसिल की बैठक भी हुई थी जिसमें विभागीय मंत्री ने हिस्सा लिया था. कुल मिला कर कहा जाए तो, राज्य तो छोड़िए देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है और केंद्र सरकार पूरी तरह विफल है.

#Jharkhand #CMHemantSoren #CentralGoverment

Recommended