DJ की धुन पर असली सांप के साथ कर रहा 'नागिन डांस', सांप ने मौका मिलते ही ले ली जान, देखें VIDEO

  • 4 years ago
खगड़िया। बिहार के खगड़िया में करीब 50 साल के शंभू सिंह पिछले 10 साल से सांप पकड़ने का काम करते थे। सांपों को पकड़ने में वह इतने माहिर हो गए थे कि जहरीले से जहरीले सांपों को बिना डरे अपने काबू में कर लेते थे। शंभू सिंह इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया करते थे, लेकिन उनसे हुई एक गलती भारी पड़ गई। हाथ में विषैला कोबरा सांप लिए शंभू सिंह डीजे की धुन पर मदमस्त होकर डांस कर रहे थे। अचानक वह कोबरा को पूंछ से पकड़कर अपनी पीठ पर डाल लेते हैं, जहां कोबरा उन्हें डस लेता है। आधे घंटे तक शंभू सिंह गांव में झाड़फूंक करवाते हैं फिर उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं।

Recommended